भूमि पूजन के एक वर्ष पूरे होने पर हिंदू धर्मावलंबियों ने मनाई खुशी
- वनांचल चौक पर पटाखा जलाकर मिठाईयां बांटकर दी एक दूसरे को बधाई
- सिर्फ एक नाम नहीं हैं वरन हमारी संस्कृति की पहचान है भगवान श्रीराम: प्रशांत जायसवाल
गिरिडीह। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण की भूमि पूजन के एक वर्ष पूर्ण होने की खुशी में गुरूवार को हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा वनांचल चौक में पटाखा जलाकर व मिठाई बांट खुशियां मनायी। इस दौरान पूर्व जिप सदस्य सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, विहिप नेता बीरेन्द्र पांडेय, भाजपा नेता निर्मल जायसवाल, कृष्णकांत शर्मा, युगल यादव, लालमोहन महतो, चन्द्रिका पंडित, तुलसी साव, भुनेश्वर यादव, बिनोद दास, शंकर दास, रामकुमार जायसवाल, श्रीकांत स्वर्णकार, अनील भगत, बासुदेव यादव, ललटू मुखर्जी, धनेश्वर यादव, नीरज कुमार, बसंती देवी, राजेन्द्र रविदास, बुट्टु गोप, जगरनाथ ठाकुर, बिनोद जायसवाल, वेदप्रकाश पाठक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल ने कहा कि एक वर्ष पूर्व 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किया गया था। जिसका आज एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय सनातन धर्मावलंबियों द्वारा पटाखे जलाकर व मिठाई बांटकर अपनी खुशियों का इजहार किया। कहा कि श्रीराम सिर्फ एक नाम नहीं हैं वरन हमारी संस्कृति की पहचान है। कहा कि राम भगवान जाति व बंधन से परे हैं।