LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पेगासस जासूसी कांड, कृषि बिल व लोकल मुद्दों को लेकर माले ने दिया धारणा

  • विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त को सौप गया ज्ञापन
  • आम जनता को केन्द्र व राज्य सरकार दे रही है धोखा: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। केंद्र सरकार के खिलाफ भाकपा माले जिला मुख्यालय के झंडा मैदान में गुरुवार को गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के अगुवाई में पेगासस जासूसी कांड, काला कृषि कानून और लोकल मुद्दे पर एकदिवसीय धरना दिया। इस दौरान माले नेताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरना को संबोधित करते हुए राजेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार सभी विपक्षियों के खिलाफ काला कानून पेगासस, फ़ोन टेपिंग आदि ला रही है, वहीं काला कृषि कानून भी देश के पूंजीपति अडानी और अम्बानी के लिए आम जनता को, देश के किसान को ताख पर पर रख रही है। आम जनता के साथ केंद्र सरकार लगातार धोखा दे रही है। केंद्र सरकार के खिलाफ कोई भी आवाज उठाता हो तो उसको एक साजिश के तहत फंसा कर जेल में डाल दिया जाता है।

कहा कि लोकल मुद्दे में आवास योजना, राशन कार्ड सहित अन्य सुविधाओं का लाभ गरीबों के बजाय सक्षम लोगों को दिया जा रहा है। जिसका माले पुरजोर विरोध करती है। कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही गरीब को मारने पर तुली हुई है। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि में घोर अनिमियता बरती जा रही है।

धरना की अध्यक्षता जमुआ जिला परिषद मन्नोवर हसन बंटी ने की। जबकि उज्जवल साव ने मंच संचालन किया। धरना में सनातन साहू, मो ताज़, प्रीति भास्कर, मो सलमान, मो सलाउद्दीन, कन्हैया सिंह, मो एहशान, कमरान, निशान्त भास्कर, सचिन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons