LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्यस्पोर्ट्स

दो दिवसीय जिला स्तरीय योगासान चैंपियनशीप संपन्न

  • सलूजा गोल्ड स्कूल प्रथम, गुरुनानक स्कूल दुसरे व कार्मेल स्कूल रहा तीसरे स्थान पर
  • विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में योगासन स्पोटर्स संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय योगासन स्पोटर्स चैम्पिंयनशीप का समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में संघ के महासचिव विपिन पांडेय के अलावे सलूजा गोल्ड स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, उप निदेशक रमणप्रीत कौर सलूजा, क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राजेन्द्र तर्वे समेत कई स्कूल के प्राचार्य और स्पोटर्स संघ के सदस्य बतौर अतिथि शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। दो दिवसीय चैंपियनशीप के दौरान अलग-अलग स्कूलों के प्रतिभागियों ने कई सामूहिक योग क्रियाओं को पेश किया। वहीं कई प्रतिभागियों ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम के साथ कपालभारति क्रिया कर इनसे होने वाले फायदे की जानकारी दी।

इस दौरान स्कूल स्तर पर मेजबान टीम सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल पहले स्थान पर रहा। वहीं गुरु नानक स्कूल दूसरे और कार्मेल स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। जबकि अंडर-9 ब्यॉज के लिए आदित्य कुमार, अयांश कुशवाहा स्वर्ण मेडल जीतने में सफल रहे। जबकि आशीष कुमार, अरब केडिया, सिल्वर मेडल, परबजोत सिंह, सम्राट आनंद, सिधित पार्थ और रसबीर सिंह सलूजा कास्यं पदक के विनर बने। तो अंडर-9 में बालिका समूह में ही निक्की कुमारी, मेराचरण पहाड़ी, नायरा जैन, अक्षरा रंजन स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। सिल्वर मेडल के जीतने वाले प्रतिभागियों में एजेंल इप्शिता लोहानी, अनन्या शर्मा, वंशिका गुप्ता शामिल थी। जबकि अंडर-17 में ही अल्ताफ अंसारी, हिमांशु राय ने सिल्वर मेडल जीता। जबकि पिंटू कुमार साहब और हर्ष राजपूत कास्यं पदक जीतने में सफल रहे। विनर प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर संघ के महासचिव विपिन पांडेय ने कहा कि हर खेलों की तरह योग अब खेल में तब्दील हो चुका है और अब इसमें स्कूल गेम, खेलो इंडिया, और एशियन गेम तक को शामिल कर लिया गया है। चैंपियनशीप को सफल बनाने में संघ के अनीता ओझा, संतोष शर्मा, अमित स्वर्णकार, भारत स्वाभिमान के नवीनकांत सिंह, सोनी साहा, पुष्पा शक्ति, रंधीर वर्मा और आकाश स्वर्णकार सहित अन्य का महत्पूर्ण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons