हिमाचल प्रर्देश में आयोजित नेशनल जूडो-कराटे प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को टीम होगी गिरिडीह से रवाना
गिरिडीहः
हिमाचल प्रर्देश के सोलन में आयोजित राष्ट्रीय जूडो-कराटे प्रतियोगिता में शामिल होने प्रतिभागियों का दल सोमवार को गिरिडीह के धनवार से रवानगी की तैयारी हुई। इस दौरान जूडो-कराटे संघ के अध्यक्ष सह कोच विवेक कुमार के नेत्तृव में राज्य के कई प्रतिभागियों का दल धनवार से रवाना होगा। इसी क्रम में सोमवार को धनवार के दिनेश होटल में दो दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। तो पहले दिन ही प्रशिक्षण का उद्घाटन धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार, जूडो-कराटे संघ के निदेशक रवीन्द्र नाथ सिंह और संघ के प्रर्देश अध्यक्ष विवेक कुमार ने दीप जलाकर किया। प्रतिभागियों के बीच थाना प्रभारी ने कहा कि प्रतियोगिता को भी खेल की भावना से हर एक खिलाड़ी खेले। तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। हिमाचल के सोलन में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को टीम धनवार से रवाना होगी।
वहीं प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में सत्यम यादव, आदित्य यादव, मो. एजाज, नंदनी कुमारी, नीलम कुमारी, कृति कुमारी, अबिला टुडु, राहुल महतो, चांदनी कुमारी, शब्बानाज प्रवीण समेत कई प्रतिभागी शामिल है। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने मौके पर अतिथियों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन भी दमदार तरीके से किया। और आपस में ही जूडो-कराटे के माध्यम से खेल भी दिखाएं।