अभ्रख की नगरी में सजा कन्हैया का दरबार मंदिरों में दिखी अद्भुत छटा
- घरों में भी उत्साह का रहा माहौल श्रद्धालुओं ने किया उपवास
कोडरमा। पूरे अभ्रक नगरी में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। आकर्षण झांकि का दर्शन कर श्रद्धालु भक्तों ने सुख समृद्धि की कामना की। कोडरमा ध्वजा धारी धाम में कृष्ण राधा मंदिर, विश्रामबाग रोड स्थित रामेश्वर मोदी मंदिर, गौरीशंकर मोहल्ला स्थित कृष्ण राधा मंदिर की प्रतिमा के साथ-साथ शहर के अन्य मंदिरों एवं घरों में विराजमान लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना की गई। कोविड-19 के नियम का पालन करते हुए संगीत भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। देर शाम के बाद क्रमवार श्रद्धालु भक्त पहुंचकर अद्भुत छटा को देखा। लाइटिंग के साथ-साथ फूल और बैलून का श्रृंगार आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। भक्तों ने भगवान कृष्ण के झूले की रस्सी को पकड़कर झुलाया और जयकारों से दरबार गुंजाय मान रहा।
झुमरी तिलैया के विद्यापुरी स्थित चमत्कारी बाबा मंदिर सीएचएस स्कूल रोड स्थित संतोषी माता और हनुमान मंदिर, पुराना बस स्टेंड स्थित बोधी मोदी मंदिर, खुदा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री राम संकीर्तन मंडल, मनहारण हनुमान कुटिया में वीर हनुमान मंडल, हड्डी बंगला रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर शीतल छाया के समीप हनुमान मंदिर अड़ी बंगला रोड स्थित और पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में पूजा अर्चना एवं संगीतमय भजनों के कार्यक्रम पर श्रद्धालु भक्त भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे।शहर के महाराणा प्रताप चौक स्थित संकट मोचन मंदिर बाईपास रोड स्थित मंदिर में व निवास स्थान पर घर के मंदिरों में पूजा अर्चना की गई और इस दौरान धनिया का पंजीरी माखन मिश्री, और फलों का भोग लगाया गया। रात्रि 12रू00 बजे के बाद श्रद्धालु भक्त जो उपवास पर है वह पूजा अर्चना के बाद पंचामृत लेने के बाद व्रत को तोडेगी।