LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बारिश के कारण जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, नदी, नाले व तालाब में बढ़ा जल स्तर

  • वाटर फॉल में बढ़े जलस्तर को देखने के लिए पहुंच रहे लोग
  • एसपी ने बारिश को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने का किया आग्रह

गिरिडीह। बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन के कारण शुक्रवार को भारी वर्षा के बाद शनिवार को हुए रुक रुक के बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। खेतो के साथ साथ तालाब सहित नदी नालों में लबालब पानी भर चुका है। नदियां पूरी तरह से उफान पर है। बारिश को देखते हुए ही शनिवार को सभी स्कूलों को छुट्टी कर दिया गया। खेतो में लबालब पानी भरने से जहां किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है और वे धनरोपनी का कार्य मे ंजूट गए है। वहीं दूसरी ओर दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण उसरी नदी भी उफान पर है। ऐसे में लोग गिरिडह टुंडी रोड स्थित प्रकृति के बीच मौजूद उसरी फॉल का मनमोहक नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी काफी संख्या में लोग उसरी फॉल पहुंचे हुए थे।

हालांकि बारिश को देखते हुए गिरिडीह एसपी ने एक अपील जारी कर लोगो से नदी और तलाब से दूर रहने का आग्रह किया है। बाशि के कारण उसरी नदी में बढ़े जलस्तर के कारण वाटर फॉल के उपरी हिस्से तक जल स्तर पहुंच गया है। इस बीच उसरी फॉल का मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाने गए लोग फॉल के नजदिक पहुंच कर सेल्फी लेने में मशगूल दिखे। कुछ लोग रिल्स भी बना रहे थे।

इस बीच जब मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को जानकारी दी गई तो पुलिस जवान वाटर फॉल पहुंचे ओर लोगों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से समझाकर दूर रहकर फॉल के मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाने का आग्रह किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons