डुमरी एनएच 2 पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एनएच को जाम
सड़क क्राॅस करने के दौरान कई बार सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके है ग्रामीण
गिरिडीह। जिले के डुमरी के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगामाटी के पास स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-2 पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर के ग्रामीणों ने एनएच-2 को जाम कर दिया। बता दें कि ग्रामीणों की लंबी मांग थी कि हाईवे बन जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को सड़क पार करने के दौरान कई घटनाएं हो चुकी है। जिससे दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। इसी से क्रोधित लोगों ने एनएच 2 को कई बार अंडर पुल बनाने की बात कही थी। लेकिन एनएच 2 द्वारा ग्रामीणों की मांग को पूरा नहीं करने के कारण आज ग्रामीणों ने रंगामाटी के पास एनएच 2 को जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ से आवागमण पूरी तरह से बाधित हो गया।
हालांकि कुछ देर के बाद एनएच-2 सड़क निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामिण बिना उचित कार्रवाई व आश्वासन के मानने को तैयार नहीं है।