LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गौमांस कारोबारियों से नगर थाना पुलिस ने पांच गौवंश को किया सुरक्षित, गौमांस कारोबारी हुए फरार

गिरिडीहः
गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने गौमांस कारोबार के लिए जा रहे पांच गौवंश को शहर के पद्म चाौक के समीप से जब्त किया है। जबकि गौमांस कारोबारी सन्नी और राजा कुरैशी समेत एक और आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। नगर थाना के एसआई गौरीशंकर प्रसाद को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली। जानकारी के अनुसार आरोपी राजा कुरैशी और सन्नी कुरैशी एक बोलेरो पिकअप वैन में पांच गौवंश को शहर के कसाई मुहल्ला गौमांस कारोबारी के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान रात्रि गश्ती पर निकले गौरीशंकर प्रसाद ने बोलरो पिकअप वैन में सवार पांचो गौवंश को देखकर रोकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखते ही वाहन में सवार दो लोग मछली मुहल्ला की और भागने लगे। जबकि तीसरा गौवंश लोड वाहन को पद्म चाौक पर रोक कर भाग खड़ा हुआ। हालांकि एसआई गौरीशंकर प्रसाद ने तीनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन तीनों अंधेरे का फायदा उठाकर एक गली के रास्ते कसाई मुहल्ला भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार गौवंश लोड वाहन को जांच करने पर पता चला कि पांचो गौवंश को गौमांस कारोबार के लिए कसाई मुहल्ला पहुंचाया जा रहा था। कसाई मुहल्ला निवासी सन्नी और राजन कुरैशी ही पांचो गौवंश को कू्रूरता के साथ वाहन में लोड किए हुए था। इस दौरान नगर थाना पुलिस ने पांचो गौवंश को मुक्त कराकर पचंबा गौशाला पहुंचाया। वहीं सन्नी और राजन समेत तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons