LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में दो सड़क हादसे, एक में आठ साल के मासूम की मौत, तो दुसरे में दो साल के मासूम व उसकी मां की हालत गंभीर

गिरिडीहः
गिरिडीह में गुरुवार की शाम सड़क हादसे के दो अलग-अलग मामले घटित हुए। जिसमें पहले मामले में देवरी थाना क्षेत्र के देवरी-खिजुरी मेन रोड के नायकडीह गांव में गुरुवार की शाम मालवाहक वाहन के चपेट में आने से आठ साल के मासूम की मौत मौके पर हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने मृत बच्चे को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार नायकडीह गांव निवासी एनूल असांरी का आठ वर्षीय बेटा जियाउल मुस्तफा गुरुवार की शाम कुछ समान खरीदने घर से दुकान जा रहे था। इसी दौरान सड़क क्राॅस करने के क्रम में आठ साल का मासूम जियाउल मालवाहक वाहन के चपेट में आ गया। इसे मौके पर हो एसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।


इधर दुसरी घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड के गोपालडीह गांव के समीप हुआ। जिसमें दंपति समेत दो साल की मासूस की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। तीनों को डुमरी के मीणा हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालात देखते हुए तीनों को रांची रेफर किए जाने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार हजारीबाग के गोंविदपुर गांव निवासी मेघलाल महतो अपनी पत्नी रीना देवी और दो साल की बेटी के साथ बाईक से बगोदर के सोनापहरी मंदिर में पूजा कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मेघलाल जब पत्नी और बेटी को लिए बाईक जीटी रोड से हजारीबाग की और मोड़ने का प्रयास किया। तो उसी दिशा में एक कंटनेर वाहन के चपेट में मेघलाल का बाईक आ गया। जिसमें मेघलाल और उसकी पत्नी समेत बेटी कंटनेर के नीचे आ गए। तीनों को गंभीर चोट पहुंचने की बात कही जा रही है। इसमें दो साल के मासूम की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons