हिट एंड रन को लेकर डीटीओ ने चलाया जागरूकता अभियान
- कहा मौत पर दो लाख के मुआवजे का है प्रावधान
गिरिडीह। सड़क हादसे में होने वाले मौत को लेकर हिट एंड रन की जानकारी देने के उद्देश्य से सोमवार को जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस दौरान डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी ने कर्मियो के साथ बैठक करने के साथ ही हिट एंड रन के दौरान मारे गए लोगांे के परिजनों से भी उन्होंने कई जानकारी ली। इस दौरान डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी ने मौके पर रोड सेफ्टी ऑफिसर वाजिद से लोगों के बीच जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्देश दिया। डीटीओ शैलेश ने हिट एंड रन के शिकार हुए एक मृतक के परिजनों प्रीति कुमारी और ननकी देवी से भी मिले और परिजनों को बताया कि उनके बैंक खाते में जल्द ही बतौर मुआवजा दो लाख रूपये ट्रांसफार्मर किया जायेगा।
मौके पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले हिट एंड रन को लेकर लोगों को जागरूक करना जरूरी है। बताया कि हिट एंड रन मामले में मौत पर दो लाख और गंभीर रूप से घायल होने पर 50 हजार देने का प्रावधान है, लेकिन इसकी जानकारी लोगांे को नहीं है। उन्होंने मौके पर लोगांे को गुड सेमर्थियन योजना की भी जानकारी दी।