LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

वादाखिलाफी के विरोध में गिरिडीह की सेविका-सहायिका ने की सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास का घेराव

गिरिडीहः
सरकार और सत्ता पक्ष के विधायकों के वादाखिलाफी के विरोध में बुधवार को गिरिडीह की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने विधायकों के आवास का घेराव की। इस दौरान सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के भोरणडीहा स्थित आवास के साथ पचंबा-बोड़ो स्थित गांडेय विधायक सरफराज अहमद के आवास का घेराव भी किया गया। घेराव करने पहुंची सेविकाओं और सहायिकाओं ने राज्य सरकार के साथ विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तीन सूत्री मांगो को लेकर सेविका-सहायिकाओं के अलग-अलग गुट ने सत्ता पक्ष के विधायकों का घेराव की। आवास घेराव के दौरान आंगनबाड़ी सेविका संघ की अध्यक्ष रेखा कुमारी ने विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन वादों को पूरा करने का दावा कर सत्ता हासिल किया। क्या उन वादों को विधायकों ने पूरा किया। जो मांगे रघुवर सरकार के कार्यकाल में अधूरी थी। वह अब भी है, ना तो सेविका-सहायिका के पेंशन से जुड़े प्रस्तावों को पूरा किया गया। और ना ही प्रोन्नति ही दिया जा रहा है। हर महत्पूर्ण कार्या को निपटाने को लेकर तत्पर रहने वाली सेविका-सहायिकाओं को सरकार न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे पा रही है। संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रही सेविकाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस आंदोलन से पहले ही संघ द्वारा सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास घेराव की जानकारी दिया गया था। लेकिन एक भी विधायक अपने आवास पर नहीं मिले। इसे जाहिर है कि आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्या को लेकर वे कितने गंभीर है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons