गावां मे इन दिनों सड़क दुर्घटना में हुई है बढ़ोतरी
नाबालिग ड्राइवर व तेज रफ्तार है इसकी मुख्य वजह
गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटना में इन दिनों बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसका मुख्य कारण नाबालिग द्वारा वाहनो का प्रयोग, नशे मंे वाहन का प्रयोग और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। इसका एक ओर मुख्य वजह लोगांे द्वारा वाहनों को सड़क के इर्द गिर्द खड़ा करना तथा वाहनों में ओवरलोड होना भी बताया जा रहा है।
अगर सरकारी अस्पताल की आकड़ों की बात करें तो प्रत्येक माह लगभग दर्जनों लोग सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हो रहे हैं और कईयों की सड़क दुर्घटना मंे मौत भी हो रही है।
नशा और तेज रफ्तार सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण: डाॅ अरविन्द
इस सम्बन्ध में जब गावां के चिकित्सा प्रभारी डाॅ. अरविंद कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाना और नाबालिग द्वारा वाहन चलाना है और जब तक इन बातों पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा तब तक ऐसी सड़क दुर्घटनायें होती रहेंगी। बताया कि दो दिन पूर्व भी एक नाबालिग द्वारा नशे की हालत में सड़क दुर्घटना किया गया था। जिसके चपेट में आकर एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गया था।
अभिभावक नाबालिग बच्चों पर दे ध्यान: थाना प्रभारी
गावां थाना प्रभारी ध्रुव कुमार सिंह का कहना है कि उनके द्वारा इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एक मुहिम छेड़ा जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम लोगों को चेतावनी दे कर छोड़ा जाएगा और अगर उसके बाद भी सुधार नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी अभिवावकों से अपील किया है कि वे अपने नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने नहीं दे।