गिरिडीह के बुलाकी रोड मंे बच्चा चोर के अफवाह में पीटा युवक निकला गूगल कर्मचारी, भीड़ पर लगाया हिंदु संगठन से जुड़कर पीटने का आरोप
गिरिडीहः
बच्चा चोरी के अफवाह में कुछ लोगों ने मंगलवार को एक युवक को शहर के बुलाकी रोड में जमकर पीटा। गनीमत रही कि वक्त पर गिरिडीह नगर थाना की पुलिस ने युवक को आक्रोशित भीड़ से सुरक्षित बचाने में सफल रही। लेकिन दुसरे दिन बुधवार को युवक सामने आया, और खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि जब उसे नगर थाना पुलिस ले जा कर पूछताछ किया गया। तो पूछताछ में पुलिस ने भी उसे बेकसूर पाया, और उसी वक्त छोड़ दिया। युवक बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बारासोली गांव का रहने वाला शंभू वर्मा है। और गूगल में काम करता है। मंगलवार को भी वह गूगल मैप में लोकेशन ट्रैंकिग करने के लिए ही बुलाकी रोड पहुंचा था। और बुलाकी रोड स्थित एक स्क्ूल नोबेल पब्लिक स्कूल के लोकेशन को गूगल ट्रैकिंग में डाल रहा था। युवक ने दावा करते हुए कहा कि इसके लिए उसने नोबेल पब्लिक स्कूल के प्रबंधन से इसका अनुमति तक ले लिया था। लेकिन मोबाइल में लोकेशन लेने के क्रम में ही बुलाकी रोड के कुछ युवकों ने उसे देख लिया। इस दौरान उसके हाथ में पहने मौली सूता को देखकर बुलाकी रोड के युवकों ने उसे पकड़ते हुए कहा कि तूम हिंदु संगठन आरएसएस और बजरंग दल का आदमी हो, और यहां का जासूसी कर रहे है। इतना कहते हुए बुलाकी रोड के युवकों ने शंभू वर्मा को पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान जब शंभू वर्मा ने खुद के बचाव में सच बताया भी। लेकिन आक्रोशित भीड़ किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। लिहाजा, उसके साथ जमकर मारपीट हुई। लेकिन वक्त पर नगर थाना पुलिस ने उसे सुरक्षित किया।