गिरिडीह यादव महासभा की बैठक में भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और दिलीप वर्मा को समर्थन देने का हुआ घोषणा
गिरिडीहः
यादव महासभा का प्रांतीय बैठक मंगलवार को गिरिडीह के बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा में हुआ। इस दौरान बैठक में महासभा के पदाधिकारी सरयू गोप, त्रिभुवन यादव के साथ भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव समेत कई शामिल हुए। इस दौरान प्रांतीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। और कहा गया कि कोडरमा में पूरा यादव समाज केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और कोडरमा की भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। जबकि गांडेय के उपचुनाव में ही भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को भी यादव महासभा द्वारा समर्थन किया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि कोडरमा और गांडेय में कुछ राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है कि यादव महासभा का समर्थन किसी और मिलेगा। लेकिन महासभा ने पहले ही निर्णय ले रखा है कि अन्नपूर्णा देवी और दिलीप वर्मा को चुनाव में समर्थन किया जाएगा। इधर बैठक में यादव महासभा के कई पदाधिकारी शामिल हुए।