गिरिडीह स्काॅलर बीएड काॅलेज के प्रशिक्षु छात्र पहुंचे शहर के वृद्धाश्राम
गिरिडीहः
स्काॅलर बीएड काॅलेज के प्रशिक्षु छात्र शुक्रवार को शहर के बस पड़ाव स्थित स्न्नेहद्वीप वृद्धा आश्रम पहुंचे। प्रशिक्षु छात्रों के साथ काॅलेज के डीएड प्रभारी हरदीप कौर भी थी। मौके पर छात्रों ने आश्रम के वृद्धों से मुलाकात किया। और उनके हर रोज की गतिविधी से अवगत हुए। इस दौरान किसी वृद्ध ने स्काॅलर बीएड के छात्रों से हर रोज की शुरुआत ईश्वर प्रार्थना और योगा के साथ किए जाने की बात कहा। तो कई वृद्धों ने बताया कि उन्हें पुस्तक पढ़ना अच्छा लगता है। और दिन में रोजमर्रा के काम निपटाने के बाद पुस्तक का भी अध्ययन करते है। जिसमें ग्रंथ के साथ इतिहास से जुड़े पुस्तक शामिल है। वृद्वो से मुलाकात के क्रम में प्रशिक्षु छात्रों ने समानों की कमी की जानकारी ली। तो कुछ वृद्धों ने रोजमर्रा के लिए इस्तेमाल में आने वाले समानों की कमी बताया। इस दौरान काॅलेज के प्रशिक्षु छात्रों ने कई समान वृद्धों को उपलब्ध कराया। जिसमें ब्रश से लेकर आॅयल समेत अन्य समान शामिल थे। करीब एक घंटे रुकने के दौरान प्रशिक्षु छात्रों ने कई वृद्धों से बातचीत कर उनके आश्रम में रहने का दर्द भी बांटा।