LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह सदर अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट का हुआ आॅनलाईन उद्घाटन, डीसी समेत कई रहे मौजूद

गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण के दौरान आॅक्सीजन से हुए मौत के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल में लगे आॅक्सीजन प्लांट का उद्घाटन बुधवार को हुआ। प्रधानमंत्री केयर फंड की राशि एक करोड़ के लागत से अस्पताल परिसर में लगे आॅक्सीजन प्लांट का आॅनलाईन उद्घाटन हुआ। रांची से आॅनलाईन उद्घाटन के दौरान गिरिडीह सदर अस्पताल में डीसी राहुल सिन्हा, डिप्टी महापौर प्रकाश सेठ, सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा और डीपीएम प्रतिमा कुमारी भी मौके पर मौजूद थी। आॅनलाईन उद्घाटन के बाद डीसी समेत अन्य अतिथियांे ने शिलापट्ट से पर्दा हटाया। और पूरे प्लांट का निरीक्षण किया। अस्पताल में लगे आॅक्सीजन प्लांट से हर रोज आॅक्सीजन का उत्पादन किया जाएगा। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शुरु किए गए प्लांट से सदर अस्पताल के दो सौ बेड को पाईप लाईन के सहारे आॅक्सीजन आपूर्ति किया जाएगा। तो इसी प्लांट से बदडीहा के अस्थायी कोविद सेंटर और गांडेय, बेंगाबाद के 10-10 आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड को भी आॅक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।


इधर उद्घाटन के क्रम में डीसी और डिप्टी महापौर ने कहा कि अब गिरिडीह का अपना आॅक्सीजन प्लांट होने से किसी मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि इस प्लांट से जहां पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। वहीं सदर अस्पताल समेत जिले के कई कोविद सेंटर में भी सिलेंडर के माध्यम से आॅक्सीजन की आपूर्ति किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान कई स्वास्थ कर्मी और शहर के स्थानीय लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons