सड़क हादसे के बाद जांच में नकली शराब के अवैध कारोबार में गिरिडीह के वार्ड पार्षद कमल समेत पांच गिरफ्तार, नकली शराब भी जब्त
गिरिडीहः
गिरिडीह के दो थानों की पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के आरोप में नगर निगम के वार्ड पार्षद कमल सिंह समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। यही नही पुलिस ने वार्ड पार्षद के ठिकानों से करीब चार जार में 80 लीटर नकली शराब और स्प्रिट समेत बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर और ढक्कन भी जब्त किया। गिरफ्तार आरोपियों में निगम के वार्ड नंबर 23 के वार्ड पार्षद और शहर के कोलडीहा निवासी कमल सिंह, बिहार के मुजफ्फरपुर के मेथरापुर निवासी रंजीत कुमार, धनबाद के राजगंज के दलदली गांव निवासी सुशील कुमार, कोलडीहा के ही वीरन कुमार मंडल, धनबाद के बरवाअड्डा निवासी शंभू टुडु शामिल है। जिला मुख्यालय के नगर और पचंबा थाना को मिले सफलता के दुसरे दिन शाम प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी और पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने पूरी जानकारी दिया। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चार दिन पहले पचंबा के नावाडीह में अवैध शराब के पेटियों से लोड जिस पुलिस बोर्ड लगे स्विफ्ट डिजायर वाहन एक बाईक सवार की मौत समेत दो जख्मी हुए थे। उस स्विफ्ट डिजायर वाहन में भी इसी वार्ड पार्षद के ठिकानों से ब्रांडेड अवैध नकली शराब के पेटियों को लोड कर बिहार के मुजफ्फरपुर भेजा जा रहा था। पुलिस को चकमा देने के लिए ही स्विफ्ट डिजायर वाहन में पुलिस का बोर्ड लगाया गया था।
उस घटना के बाद मामले की जांच शुरु हुई। तो पुलिस को जानकारी मिली कि मुजफ्फरपुर का रंजीत कुमार गिरिडीह के वार्ड पार्षद कमल सिंह के साथ अवैध कारोबार में शामिल है। क्योंकि रंजीत को दबोचने के बाद पूछताछ में उसने सारी बातों को कबूला। रंजीत के निशानदेही पर पार्षद को दबोचा गया। तो पार्षद के निशानदेही पर कोलडीहा के वीरन मंडल समेत अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। बताया कि अवैध नकली शराब के निर्माण में वार्ड पार्षद की भूमिका ही सबसे बड़ी है। क्योंकि इसके संरक्षण नकली अवैध शराब का सिडिकेंट चल रहा था। पूरे गिरोह के निशानदेही पर ही धनबाद के बरवाअड्डा के इलाकों से नकली अवैध शराब का जार बरामद किया गया। लिहाजा, पार्षद समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ में कुछ और सफेदफोश के नाम सामने आएं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।