LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

  • संबंधित अधिकारियों को दिए गए कई दिशा निर्देश

कोडरमा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के निमित तैयारी से संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। बैठक में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान केंद्रों की स्थापना करते हुए सूची, मतदाता सूची का निर्माण, नेटवर्क के बाहर शेडो एरिया हेतु कम्युकेशन प्लान व मतदान हेतु सुरक्षा बलों की आवश्यकता का आकलन समेत कई बिन्दुओं पर विस्तृत रुप से चर्चा की गयी।


उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान केंद्रों की स्थापना करते हुए (जैसे भवनों की संख्या व संवेदनशील/अतिसंवेदनशील) मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। कहा कि प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तर पर संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि शेडो एरिया अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए कम्युकेशन प्लान बना कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें।


इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिये, साथ ही मतदाता सूची पर पूरी रिपोर्ट जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारी को मतदानकेंद्र वार मतदान हेतु सुरक्षा बलों की आवश्यकता का आकलन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।


बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी पारस यादव सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons