महिला से 50 हजार की छीनतई करने वाले अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने किया उड़ीसा से गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार थाना के घोड़थंबा ओपी की पुलिस ने उड़ीसा के अपराधी माईकल गणपति को गिरफ्तार किया है। टेक्नीकल टीम के सहयोग से पुलिस ने इस पेशेवर अपराधी माइकल गणपति को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लाई। घोड़थंबा पुलिस ने इस अपराधी के पास से लूटे गए 20 हजार रुपये भी बरामद किया है। जो पिछले फरवरी माह में धनवार के तारानाखो के बसगी गांव की शाहीना खातून से छीना था। हालांकि माइकल गणपति ने शाहीना से 50 हजार की छीनतई किया था। लेकिन पुलिस ने इस अपराधी के पास से 20 हजार ही बरामद कर पाई। घोड़थंबा पुलिस को मिले सफलता के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माइकल गणपति अक्सर अपने गिरोह के साथ उड़ीसा से झारखंड के गिरिडीह व कोडरमा जिले में लूटपाट और डकेती की घटना को अंजाम देता रहा है। क्योंकि पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद माइकल गणपति ने पूछताछ में कबूला कि धनवार में शाहीना खातून से 50 हजार की छीनतई की घटना के कुछ दिनों बाद ही इसने अपने गिरोह के साथ कोडरमा के डोमचांच में एक जेवर कारोबारी से बड़ी संख्या में सोना लूट के घटना को अंजाम दिया था। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल माइकल गणपति उड़ीसा के जिस गिरोह से जुड़ा हुआ है। उस गिरोह के कई अपराधी अब भी फरार है। बताया कि अपराधी माइकल गणपति उड़ीसा के जाजपुर जिला के कोराई थाना क्षेत्र के पूर्वाकोट गांव का रहने वाला है। जबकि गिरोह के कई और सदस्य भी इसी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके के रहने वाले है। बताते चले कि फरवरी माह में बसगी गांव की शाहीना खातून अपनी बेटी के साथ उसकी शादी के लिए बैंक आॅफ इंडिया से 50 हजार की निकासी कर घर लौट रही थी। इसी दौरान बसगी गांव के निकट माइकल गणपति ने अपने एक सहयोगी के साथ बाईक से शाहीना खातून से पैसे से भरे बैग छीनकर फरार होने में सफल रहा।