LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

दो वाहनों की टक्कर में असिस्टेंट कमांडेंट सहित तीन घायल

कोडरमा।सतगावां थाना क्षेत्र की अंगार स्थित लकराही में दो वाहनों की टक्कर में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट परमजीत कुमार समेत तीन लोग घायल हो गए। सीआरपीएफ के वाहन पर कई अन्य जवान सवार थे लेकिन गनीमत रही अन्य और बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ टाटा सुमो वाहन कोडरमा की ओर से आ रही थी। वही गैस पिकअप वाहन परमेश्वरी इंडियन ग्रामीण वितरक वाहन जेएच 12 एल 8051 बासोडीह की ओर से गैस वितरण कर जा रही थी। घायलों में बालेश्वर प्रसाद यादव (45) पिता स्वर्गीय डोमी महतो तथा इसी गाड़ी पर सवार चंदन कुमार (19) पिता तेजू महतो दोनों ग्राम पिहरा निवासी है तथा सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट परमजीत कुमार को हल्की चोटें आई है। वही सूचना पाकर सतगावां थाना से पुलिस के द्वारा वाहन को जप्त कर थाने ले आई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons