LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शहर में गिरिडीह नगर निगम ने शुरु किया अतिक्रमण हटाओ अभियान

  • मौलाना आजाद चौक पहुंचते ही सांस लेने लगी अतिक्रमण हटाओ अभियान
  • टॉवर चौक से कालीबाड़ी तक हटाये गये कई दुकानों के बाहर निकले शेड
  • वारसी ज्वेलर्स व पद्दम टेक्सटाइल का शेड हटाने हटाये जाने पर हुआ विरोध
  • अभियान बंद कर वापस लौटे अधिकारी

गिरिडीह। सदर एसडीओ के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत गुरुवार की सुबह शहर के टावर चौक से शुरू की गई। हालांकि अभियान मौलाना आजाद चौक तक पहुंचते पहुंचते सांस लेने लगी। जी हां हुआ यूं कि जेसीबी के द्वारा दुकान के आगे व्यवसासियों द्वारा निकाले गये शेड को तोड़ा जा रहा था। इसी क्रम में शहर के मौलाना आजाद के जेवर दुकान वारसी ज्वेलर्स और पद्म टेक्सटाइल्स के उपर लगे शेड को नगर निगम ने जेसीबी से जैसे ही तोड़ा। यहां के स्थानीय दुकानदारों समेत काफी संख्या में लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण सदर एसडीएम विषालदीप खलको, सदर सीओ रविभूसन प्रसाद, डीटीओ रोहित सिन्हा को अभियान बंद कर वहां से जाना पड़ा।

विरोध कर रहे लोगांे ने आरोप लगाते हुए कहा कि वारसी ज्वेलर्स और पदम टेक्सटाइल्स मैन रोड से काफी अंदर है। इसके बाद भी नगर निगम ने जेसीबी से दोनांे दुकानों के उपर लगे शेड को तोड़ दिया। हालाकि हालात को देखते हुए नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पुलिस जवानों के साथ पदम चौक पर ही तैनात थे।


इससे पहले शहर के कोर्ट रोड, टॉवर चौक, शाहबादी मार्केट के सामने से फुटपाथी सब्जी और फल दुकानों को बलपूर्वक वहां से हटाया गया। तो कई स्थाई दुकानों के उपर लगे शेड को जेसीबी से तोड़ा गया। इस दौरान रत्न माइका कंपनी के कर्मियों को सदर एसडीएम विषालदीप और डीटीओ रोहित सिन्हा ने रोड पर रखे एक बेकार गाड़ी और स्क्रैप को लेकर जमकर फटकार लगाई। जबकि शहर के काली बाड़ी चौक व आस पास कई दुकानों के उपर लगे शेड को जेसीबी से तोड़ दिया गया। अभियान चलाते हुए अधिकारी मौलाना आजाद चौक के समीप पहुंचे और वारसी ज्वेलर्स के साथ पद्दम टेक्सटाइल्स के शेड को तोड़ा। तो लोगो ने विरोध करना शुरु कर दिया। इसके बाद ही अभियान को बंद करना पड़ा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons