LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

एकता दिवस पर गिरिडीह पुलिस ने सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा के धुन पर निकाला बैंड परेड

सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस बल और एनसीसी के जवान हुए शामिल

गिरिडीहः
भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शनिवार को गिरिडीह पुलिस ने कई कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस लाईन में जहां शहीद संस्मरण दिवस को लेकर जहां मैराथन दौड़ में शामिल पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया। जिसमें पहले पहले स्थान पर रहे आईआरबी के जवान कुंदन कुमार, द्वितीय स्थान पर रहे सुनील उरांव और विजय रविदास को सम्मानित किया गया। वहीं समाज और देश के विकास में पुलिस की भूमिका पर हुए पेटिंग प्रतियोगिता के नन्हें प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एसपी अमित रेणु ने मौके पर पेटिंग प्रतियोगिता में आरव कुमार को जहां प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही अराध्या कुमारी और श्रेया कुमारी को भी एसपी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस लाईन में एसपी ने पुलिस जवानों को आपसी एकता का संकल्प भी दिलाया। जवानों के बीच एसपी ने कहा कि भूतपूर्व गृहमंत्री ने जो सपना देखा था। उसे पूरा करने में समाज के सभी वर्गो का सहयोग जरुरी है। क्योंकि आपसी सहयोग के बगैर आपसी एकता संभव नहीं है। दोपहर बाद शहर के झंडा मैदान से बैंड परेड निकाला गया। जिसका नेत्तृव फूल ड्रैस पहने सार्जेन्ट मेजर अभिनव पाठक कर रहे थे। जबकि बैंड परेड में बीएनएस डीएव के छात्र बैंड के वाद्य यंत्रो के साथ शामिल थे।


बैंड परेड में सबसे आगे सीआरपीएफ के जवान तो इनके पीछे जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे। जिला महिला पुलिस बल की कई महिला जवान भी बैंड परेड में कदमताल करती नजर आई। जिला पुलिस बल के पीछे नेशनल कैडेट कोर के जवान कदमताल करते चल रहे थे। झंडा मैदान से निकल बैंड परेड सारे जहां से अच्छा के धुन पर शहर भ्रमण किया। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर निकले बैंड परेड इस दौरान शहर के कई चाौक-चोराहों का भ्रमण किया। जिन-जिन रुटों से हो कर बैंड परेड निकला। उन रुटों में परेड देखने के लिए लोगों की भीड़ भी खड़ी रही। शहर भ्रमण के बाद बैंड परेड बड़ा चाौक पहुंच कर समाप्त हुआ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons