LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह स्वास्थ सेवा समिति ने सदर अस्पताल में किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

गिरिडीहः
प्राकृतिक स्वास्थ विषय पर शनिवार को गिरिडीह जिला स्वास्थ समिति ने सदर अस्पताल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। सिविल सर्जन डा. शिवप्रसाद मिश्रा के नेत्तृव मंे हुए प्रतियोगिता में बीएनएस डीएवी, सर जेसी बोस गल्र्स हाई स्कूल, महिला काॅलेज के 65 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिला आरसीएच के इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एएनएम के माध्यम से गर्भवती के स्वास्थ सुविधा मिलने और देखभाल पर पेंटिग तैयार किया। तो मौके पर कई प्रतिभागियों ने प्राकृतिक स्वास्थ से जुड़ी कई महत्पूर्ण जानकारी के बीच पेंटिग तैयार किया। जिसमें प्रतिभागियों ने स्वच्छता पर बल देने के साथ गांव-मुहल्लों को स्वच्छ करने पर भी फोकस करते हुए पेंटिग तैयार किया था। चार्ट पेपर में ही प्रतिभागियों कलर पेंसिल से गांव और चाौक-चोराहों की खुबसूरती को उकेरा था। जिसमें स्वच्छता पर खास ध्यान हर प्रतिभागियों की और से दिया गया। प्रतियोगिता में पायल कुमारी, अनिष्का राज, मुस्कान कुमारी, अफसाना प्रवीण, अश्विनी राज, ममता कुमारी समेत कई प्रतिभागी शामिल हुए थे। जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में आरसीएस कर्मी आलोक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons