किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने के लिए गिरिडीह एचडीएफसी बैंक ने हितग्रहि मिलन समारोह का आयोजन
गिरिडीहः
जनजागरण केन्द्र और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को शहर के होटल में हितग्रहि मिलन समारोह सह प्रोजेक्ट का उद्घाटन गिरिडीह के डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार ने किया। जिले के 15 गांव के किसानों के बीच आयोजित हितग्रहि मिलन समारोह के दौरान किसानों के बीच कौशल विकास के साथ जीविका उत्थान और प्राकृतिक संसाधनों के सहारे सिंचाई की जानकारी दिया गया। तो किसानों के बीच जानकारी देते हुए डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार ने कहा कि जनजागरण केन्द्र और एचडीएफसी बैंक द्वारा किसानांे के लिए कौशल विकास की जानकारी को लेकर यह प्रयास सराहनीय योग्य है। निश्चित तौर पर किसानों को बैंक के इस प्रोजेक्ट से सिंचाई के लिए फायदा मिलेगा। क्योंकि सबसे बड़ी परेशानी सिंचाई को लेकर ही है। किसानों को वक्त पर सिंचाई के साधन नहीं मिलने से खेती करने में समस्या आता है। मौके पर बैंक के प्रबंधक गौतम चन्द्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि बैंक का यह प्रोजेक्ट किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रति है। इसके लिए बैंक की और जिले के जिन 15 गांवो का चयन किया गया।

उनमें अतकी, बरियापुर, बरमसिया, हुण्डरो, छंछदो, धावाटांड, चैनपुर, तूईयो, चलखरी समेत कई गांव शामिल है। जहां जनजागरण केन्द्र के सहयोग से ग्राम विकास समिति का गठन कर सिंचाई के लिए नए तालाब का निर्माण, सिंचाई कूप का निर्माण और सौर उर्जा से चालित सिंचाई संसाधन तैयार कर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इधर हितग्रहि मिलन समारोह के दौरान बैंक के सीएसआर प्रबंधक विकास गुप्ता, जनजागरण केन्द्र के संजय कुमार सिंह समेत 15 गांव के कई किसान मौजूद थे।