अवैध गर्भपात करने के आरोप में गिरिडीह सीएस ने किया जमुआ के नर्सिंग होम को सील
गिरिडीहः
गैरकानूनी तरीके से गिरिडीह के जमुआ में संचालित फर्जी एजंलीना हॉस्पीटल को डीसी के निर्देश पर सील कर दिया गया। और फर्जी तरीके से हॉस्पीटल चलाने के आरोप में प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की प्रकिया भी चल रहा है। गुरुवार को हुए कार्रवाई के दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर सिविल सर्जन डा. शिवप्रसाद मिश्रा खुद जमुआ में एजंलीना हॉस्पीटल पहुंचे थे। इस दौरान जब जांच किया गया, तो हॉस्पीटल में गर्भपाती कराने पहुंची महिला भी मिली।
और कुछ और मरीज के मिलने की बात जांच में सामने आई। जांच के क्रम में स्पस्ट हुआ कि एंजलीना हॉस्पीटल में अवैध तरीके से गर्भपात कराया जाता है इतना नही नही गैरकानूनी तरीके से गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन भी किया जाता है। लिहाजा, सिविल सर्जन ने तुंरत एंजलीना हॉस्पीटल को सील कर दिया। और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई भी किया जा रहा है।