गिरिडीह पहुंचे आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो, गांडेय में आयोजित जन पंचायत कार्यक्रम में हुए शामिल
- गिरिडीह में कार्यकर्ताओं व पार्टी नेताओं ने कई स्थानों पर किया भव्य रूप से स्वागत
- राज्य की खनिज संपदा और जमीन को लूटने में लगी है हेमंत सरकार : सुदेश महतो
गिरिडीह। आजसु पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो बुधवार को गिरिडीह पहुंचे और गांडेय प्रखंड में आयोजित जन पंचायत कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पार्टी सुप्रिमो का परिसदन भवन सहित कई स्थानों पर भव्य रूप से स्वागत किया गया। गिरिडीह आने के क्रम में बदडीहा में जहां डुमरी प्रखंड प्रभारी सदर प्रमुख पूनम देवी ने भव्य स्वागत किया। वहीं परिसदन भवन में जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, कंपू यादव, दिनेश राणा ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर ढोल-नगाड़े व पारंपरिक नृत्य के साथ आजसू नेता अर्जुन बैठा ने सुदेश महतो का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सुदेश महतो के अलावे लंबोदर महतो, देवशरण भगत, नजरूल हसन हाशमी समेत आजसू पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस दौरान कई राजनीतिक दलों को छोड़कर आए कार्यकर्ता ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिनका पार्टी सुप्रीमो ने पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी सुप्रिमो श्री महतो ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य की जो परिस्थितियां बनी हुई है उसे समझने की जरूरत है। हर बार चुनाव में आप बेहतर की तुलना करते है, और एक-एक जनता ईमानदारी से चुनाव में भाग लेती है लेकिन राज्य सरकार ईमानदारी से जनता के लिए काम नहीं कर रही है। इस दौरान उन्होंने हेमन्त सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वे एक बड़े बाप के बेटे है इसलिए सत्ता का सुख भोग रहे है। कहा कि हमने अपने राजनीतिक जीवन शून्य से शुरू किया और उसे पूरा करने में मुझे खुशी होती है।
कहा कि हेमन्त सोरेन सरकार ने जल जंगल जमीन की सुरक्षा का नारा देकर सत्ता में आए लेकिन उनका पहला संकल्प राज्य की खनिज-सम्पदाओं और जमीन को लूटना है। केन्द्र सरकार में मंत्री बनने के बाद भी शिबू सोरेन कुछ नहीं किए, सिर्फ लूटने के। और अब कांग्रेस के सहयोग से सत्ता मिला, तो झामुमो का पूरा कुनबा राज्य को लूटने में लगा है। क्योंकि हेमंत सरकार और पूरे कुनबे को अहसास है कि अब शायद सत्ता नहीं मिलने वाली है। जितना कमाना है कमा ले। कहा कि भ्रष्ट्राचार में डुबी हेमंत सरकार पर जब केन्द्रीय एजेंसियों का दबाव बढ़ा तो जनता को भ्रमित करने के लिए आरक्षण का लॉलीपाप लागू कर केन्द्र सरकार को भेज दिया।
कहा कि राज्य में क्षेत्रीय दल की सरकार आये, लेकिन राष्ट्रीय दल के नेतृत्व में सरकार बनने से ही राज्य का पूर्णरूपेण विकास संभव हो पायेगा। कहा कि राजनीति का मतलब किसी तरह से सिर्फ सत्ता में आना नहीं है, बल्कि सत्ता में आकर लोगों की जरूरत को समझने और दूसरे दल से बेहतर करने की जरूरत है।
मौके पर डॉ देशमुख भगत, मो0 हासनी, दिनेश राणा, जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, गांडेय विधानसभा प्रभारी अर्जुन बैठा, सदर प्रमुख पूनम देवी, कंपू यादव प्रियंका शर्मा सहित पार्टी के कई नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।