LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जीनियस कम्प्यूटर सेंटर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

28 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

गिरिडीह। जीनियस कम्प्यूटर सेंटर द्वारा सोमवार को बरगंडा स्थित संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और 28 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर की शुरुआत कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर आजाद खान ने स्वयं रक्तदान कर किया। इसके बाद कंप्यूटर सेंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं सहित शिविर में 28 लोगों ने रक्तदान किया।

मौके पर कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर आजाद खान ने कहा कि कंप्यूटर सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जीवन में जरूरत पड़ने पर शिक्षक, छात्रों व युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना था। मौके पर उपस्थित रेडक्राॅस के वाइस चैयरमेन डाॅ तारकनाथ देव व श्रेय क्लब के रमेश यादव ने भी शिविर की सराहना करते हुए रक्तदान करने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाया। शिविर को सफल बनाने में संस्थान के नजरुल सर, आफताब सर, पूनम राय, महादेव मुर्मू, साकिर, नितेश, सफीक, निशांत के अलावे ब्लड बैंक के रघुनंदन प्रसाद सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons