LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में पोशाक वितरण कार्य जारी

दो सेट ड्रेस व शुज के साथ ही दिये जा रहे है छात्रों को गर्म कपड़े

गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के मध्य विद्यालय पोबी में वर्ग 1 से 8 तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच वित्तीय वर्ष 2019-20 का दो सेट पोषाक, एक सेट जूता मौजा, एक पीस स्वेटर का वितरण कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार चैधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में वर्ग 1 से 8 तक कुल 314 विद्यार्थी नामांकित अध्यनरत है। उनके बीच कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए वर्ग वाइज ड्रेस का वितरण कार्य जारी है। मुखिया नकुल कुमार पासवान, आजसू नेता शंकर यादव, युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा है विद्यार्थी देश के धरोहर होते हैं। कोरोना के कारण विद्यालय में पढ़ाई बंद है जिसका प्रभाव बच्चों पर पड़ा है परंतु अभिभावकों द्वारा घर पर ही शैक्षणिक मार्गदर्शन देकर भरपाई करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मौके पर पारा शिक्षिका सरिता कुमारी, वार्ड सदस्य अनिल कुमार गोस्वामी सहित विद्यार्थी, अभिभावक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons