बगोदर व बिरनी प्रखंड में चुनाव को लेकर तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सामान्य प्रेक्षक
- संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह। लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर गुरुवार को समान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह ने निर्वाचन को लेकर किए जा रहे तैयारियों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में बगोदर व बिरनी प्रखंड पहुंचे थे, जहां निर्वाचन को लेकर किए जा रहे तैयारियों का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों, क्लस्टर में बहाल बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया तथा हरेक मतदान केंद्र, पोलिंग स्टेशन तथा क्लस्टर में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता जागरूकता समूह की बैठक करने, मतदान केंद्रों पर स्वच्छ शौचालय व पेयजल पर विशेष ध्यान देने और आपसी समन्वय से कार्य योजना तैयार कर निर्धारित समय में निर्वाचन कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बीएलओ के साथ बैठक कर निर्वाचन संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बगोदर और बिरनी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।