तिसरी में खुला कोडरमा लोकसभा के माले प्रत्याशी का चुनावी कार्यालय
- पूर्व विधायक ने चलाया जनसंर्पक अभियान, इंडी गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में मतदान की अपील
गिरिडीह। धनवार विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने गुरुवार को तिसरी चौक सिंह मार्केट में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने तिसरी चौक, चंदौरी रोड, भंडारी रोड के दुकानदारों से इंडिया गठबंधन के कोडरमा लोकसभा उम्मीदवार विनोद सिंह के पक्ष में तीन तारा छाप पर मतदान करने की अपील किया।
मौके पर श्री यादव ने कहा कि कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया है। गांवा तिसरी और देवरी की जनता का मुख्य रोजगार ढिबरा रोजगार बंद है। शिक्षा राज्य मंत्री होने के बावजूद भी अन्नपूर्णा देवी ने गांवा तिसरी में डिग्री कॉलेज का निर्माण नही कर सका। तिसरी पांदनाटांड़ के दो सगा भाई चंदन और अंशु की हत्या मामले में भी अन्नपूर्णा देवी ने कुछ भी नही बोली और न ही आज तक उसके परिजन से मिलना उचित समझा। इन सभी बातों से जनता भली भांति अवगत है। कहा कि कोडरमा लोकसभा की जनता आगामी 20 मई को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बिनोद सिंह को तीन तारा छाप पर वोट देकर भारी मतों से जिताएगी।
मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो मुनीबुद्दीन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, भाकपा माले प्रखंड सचिव जयनारायण यादव, मुन्ना गुप्ता, मंटू शर्मा, मुन्ना राणा, राजद नेता सत्यनारायण यादव, मो0 मुमताज, कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।