LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनी शोभा की वस्तु, संसाधनों की घोर कमी

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी के ना रहने से अस्पताल में ना सिर्फ जरूरी संसाधनों की कमी हो गई बल्कि इसके साथ ही अस्पताल कि पूरी व्यवस्था बिगड़ चुकी है। बताया गया इस बात की जानकारी मिलने पर मंगलवार की दोपहर सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उपस्थित कर्मियों को बीपी चेक करने को कहा जिस पर उन्हें चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि अस्पताल में बीपी का मशीन नहीं है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आवश्यक दवाएं और सामग्रीयों का निरिक्षण किया। लेकिन हर जगह कमी देखने को मिली।

संसाधनों की घोर कमी को दूर करने सांसद प्रतिनिधि ने उपायुक्त से की मांग

इस संबंध में संसद प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा कि प्रखण्ड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह शोभा की वस्तु बनती जा रही है। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि मरीजों को यहां किसी प्रकार का लाभ होने वाला नहीं है। उन्होने उपायुक्त और सिविल सर्जन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरी दवाओं एवं जांच मशीन की व्यवस्था शीघ्र करवाने की मांग की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons