LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाट पर प्रसव कराने आ रही महिला की मौत

  • रास्ते में ही बच्चे का हुआ जन्म, बच्चे की भी हुई मौत
  • अस्पताल में नही थे एक भी चिकित्सक

गिरिडीह। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को तिसरी प्रखंड के लक्ष्मी बथान से खाट पर टांग कर आ रही प्रसूता की मौत हो गई। रास्ते में ही बच्चे का हुआ जन्म। अस्पताल पहुंचते ही मां बच्चे की मौत हो गई।


इस बाबत बताया जाता है कि सुनील टुड्डू की 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी सुरजी मरांडी को उसके परिजनों द्वारा प्रसव के लिए गावां से सात किलोमीटर दूर लक्ष्मी बथान से गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाट से लेकर आ रहे थे। आने के क्रम में तारा बाबा के समीप महिला ने एक बच्ची को जन्म दी। दोनों मां बच्चे को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाट से ही टांग कर उसके परिजन पहुंचे लेकिन अस्पताल में एक भी चिकित्सक उपस्थित नहीं थे। जिसके कारण दोनों मां बच्चे की मौत हो गई।


इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि किसी कारणवश अस्पताल में डॉ उपस्थित नहीं थे। वे मीटिंग के लिए गिरिडीह आये हुए थे। कहा कि जब वे अस्पताल पहुंचे तब-तक महिला की मौत हो चुकी थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons