गांवा बरनवाल महिला समिति की बैठक संपन्न, हुआ कमेटी का गठन
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा में रविवार को बरनवाल महिला समिति की बैठक हुई। तो बैठक में समिति की कई महिलाएं शामिल हुई। मौके पर बैठक मंे बरनवाल महिला समिति की और से कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिसमें महिला समिति को एकजुट करना और शिक्षा के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में महिला समिति के सक्रिय भूमिका पर बात की गई। इस दौरान समिति की सक्रिय सदस्य नीलम बरनवाल ने कहा कि समिति में एकजुटता बेहद जरुरी है। क्योंकि बगैर एकजुटता के महिला समिति कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर पाएगी। साथ ही कहा गया कि अब हर माह के अंतिम रविवार को महिला समिति की बैठक होगी। इस बीच बैठक में गांवा बरनवाल महिला समिति का गठन भी किया गया। जिसमें महिलाओं को पद के साथ नई जिम्मेवारी दी गई। बैठक में सरिता देवी, अंजना बरनवाल, नीतू बरनवाल, पूजा देवी, कंचन देवी, सुनीता देवी, ज्योति बरनवाल, बबली बरनवाल, बेबी देवी, जूली देवी, प्रमिला देवी, मंजू देवी, ज्योत्सना बाला रेणु, समेत कई मौजूद थी।