सलूजा गोल्ड स्टील कंपनी के डायरेक्टर सतविंदर को फोन कर दी धमकी
- फोन करने वाले ने खुद को बताया चैनल का रिपोर्टर
- कार्रवाई के लिए डायरेक्टर ने नगर थाना को दिया आवेदन, जांच में जूटी पुलिस
गिरिडीह। गिरिडीह समेत राष्ट्रीय स्तर की नामचीन स्टील कंपनी सलूजा गोल्ड के डायरेक्टर सतविंदर सिंह सलूजा को सादाब खान नामक व्यक्ति ने फोन कर खबर छापने की धमकी दिया है। अज्ञात व्यक्ति सादाब खान द्वारा फोन पर धमकी दिए जाने के बाद कंपनी के डायरेक्टर सतविंदर सलूजा ने पूरे मामले की जानकारी गिरिडीह के एसपी और नगर थाना समेत साइबर थाना को भी दिया है। धमकी दिए जाने की शिकायत डायरेक्टर सतविंदर सलूजा ने थाना को लिखित आवेदन देकर दर्ज कराते हुए आरोपी सादाब खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना को दिए आवेदन में सतविंदर सलूजा ने कहा है कि ऐसे पोस्ट और धमकी के कारण वो मानसिक रूप प्रताड़ित हो रहे है। जबकि वो किसी सादाब खान को नहीं जानते है। ये नाम भी वो पहली बार सुने है। बताते चले कि गिरिडीह की सलूजा स्टील कंपनी राज्य समेत राष्ट्रीय स्तर पर स्टील के क्षेत्र में प्रसिद्ध कंपनी में शुमार है। लिहाजा, कंपनी के डायरेक्टर को मिले धमकी के गिरिडीह पुलिस भी गंभीरता से लेकर जांच और कार्रवाई में जुट गई है।
इधर नगर थाना को दिए आवेदन में कंपनी के डायरेक्टर सतविंदर सलूजा ने आरोपी सादाब खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार की देर रात करीब 12 बजे सतविंदर सलूजा के नंबर 92040-65503 पर किसी सादाब खान ने अपने मोबाइल नंबर 98355- 03208 से फोन कर खुद को चैनल का क्राइम रिपोर्टर बता कर उन्हें आयकर विभाग की छापेमारी का खबर छापने की धमकी दी। देर रात आए इस फोन के बाद जब कंपनी के डायरेक्टर सतविंदर सलूजा ने कहा कि देर रात काॅल करने का क्या मतलब है, तो आरोपी सादाब खान ने खुद को रांची का रहने वाला बताते हुए कहा कि वो एक न्यूज चैनल का क्राइम रिपोर्टर है और राज्य के कई बड़े अधिकारियों से उसका संपर्क है।
सादाब खान ने फोन पर बातचीत करने के दौरान सतविंदर सलूजा से यह भी कहा कि सलूजा गोल्ड में हुए आयकर विभाग की छापेमारी की पूरी जानकारी उनके पास है। यहां तक कि कंपनी से आयकर विभाग ने कितना पैसा पकड़ा। ये भी उसके जानकारी में है। इस दौरान जब डायरेक्टर सतविंदर सलूजा ने फोन करने वाले सादाब से देर रात फोन करने का कारण पूछा तो आरोपी सादाब खान ने सतविंदर सलूजा को धमकी देते हुए कहा कि अगर कंपनी के डायरेक्टर सतविंदर सलूजा ने उनसे बात नही किया तो वो सलूजा गोल्ड में आयकर विभाग की छापेमारी की पूरी खबर छापेंगे। इस पर सतविंदर ने सुबह बात करने की बात कहकर फोन काट दिया। वहीं दूसरे दिन गिरिडीह में चलने वाले एक गिरिडीह समाचार व्हाट्सएप समूह में सलूजा गोल्ड में आयकर विभाग के कार्रवाई से गलत पोस्ट डाला गया था। लेकिन गिरिडीह समाचार समूह में किसी अयोध्या प्रसाद द्वारा ये पोस्ट डाला गया था। इस पोस्ट को भी कंपनी के डायरेक्टर ने नगर थाना पुलिस को दिया है।