मौत के बाद युवक के घर तिसरी के नयनपुर गांव पहुंचे पूर्व सीएम मंराडी
गिरिडीहः
तिसरी थाना क्षेत्र के नयनपुर निवासी भोला मोदी के बेटे जीतेन्द्र मोदी की दिल्ली में नस फटने से हुए मौत के बाद रविवार को सूबे के पूर्व सीएम बाबूलाल मंराडी मृतक के घर पहुंचे। और परिजनों से मुलाकात किया। इस दौरान पूर्व सीएम के साथ सुनील यादव, सोमा मुर्मु, बमबम मोदी, महेन्द्र मोदी, जोगेन्द्र मोदी, अशोक राय, और नकुल मंडल समेत कई स्थानीय लोग मृतक के घर पहुंचे। और परिजनों को हिम्मत बंधाया। जानकारी के अनुसार जीतेन्द्र मोदी की मौत बीतें गुरुवार को दिल्ली में नस फटने के कारण हो गया था। परिवार में युवा की मौत से जहां पूरा परिवार मर्माहत था, तो पीड़ित परिवार को सांत्वना देना भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी भी उनके घर पहुंचे थे।
Please follow and like us: