कोल्डड्रिंक संचालक के पैसे लेकर फरार हुए दो आरोपियों के घर से गिरिडीह के डुमरी थाना पुलिस ने किया चार लाख बरामद
गिरिडीहः
दिल्ली के कोल्डड्रिंक एजेंसी संचालक के 13 लाख 10 हजार लेकर फरार हुए दो आरोपियों के घर गिरिडीह के डुमरी थाना पुलिस ने छापेमारी कर चार लाख 48 हजार बरामद करने में सफलता पाया। हालांकि दोनों आरोपी अजय पंडित और बबलू रवानी फरार है। लेकिन दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी अब इन आरोपियों के पास से शेष रुपयों को लेकर इनके परिजनों से भी पूछताछ की। लेकिन परिजनों ने जानकारी होने से इंकार किया है। बरामद रुपयों की जानकारी देते हुए डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली के केशवपुरम में कोल्डड्रिंक एजेंसी संचालक विनोद पटवारी के यहां डुमरी के भंडारो निवासी बबलू रवानी और अजय पंडित काम करते थे। अजय पंडित करीब पांच सालों से विनोद पटवारी के एजेंसी में काम करता था। तो अजय पंडित के कहने पर ही एजेंसी संचालक पटवारी ने बबलू रवानी को काम पर रखा था। जानकारी के अनुसार बीतें 20 मई को पटवारी ने केशवपुरम थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया था कि अजय पंडित और बबलू रवानी को बैंक में पैसे जमा करने के लिए 13 लाख 10 हजार दिया गया था। लेकिन दोनों ने दिल्ली के केशवपुरम इलाके के बैंक में पैसे जमा करने के बजाय 13 लाख 10 हजार लेकर फरार हो गया। एजेंसी संचालक के आवेदन पर केस दर्ज करने के बाद केशवपुरम थाना के एसआई जीतेन्द्र सिंह जांच करते हुए डुमरी थाना पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी डुमरी थाना प्रभारी को दिया। इसके बाद डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार के निर्देश पर मंगलवार को बबलू रवानी और अजय पंडित के घर छापेमारी की गई। छापेमारी में दोनों के घर से चार लाख 48 हजार बरामद किया गया।