LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

हारे का सहारा…….बाबा श्रीश्याम का सजा भव्य दरबार, भक्तों की उमड़ी भीड़

  • देर रात तक प्रभु श्री श्याम के भजनों पर डुबकी लगाते रहे भक्त

गिरिडीह। जलझुलनी एकादशी के मौके पर श्री श्याम भक्त मंडल के द्वारा आयोजित श्री श्याम महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को दिन भर मंगल अनंुष्ठान का दौर जारी रहा। कुटिया मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम भक्त मंडल के द्वारा जहां एक ओर श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजाया गया था। वहीं सुबह से ही भक्तगण बाबा जोत लेने के पहुंच रहे थे।

इस मौके पर मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, सतिश केडिया, राजेश जालान, संजय भूदोलिया, नीलरतन भरतिया, मनोज खंडेलवाल, विकास बसईवाला, रितेश मोदी, कुणाल मोदी सहित काफी संख्या में भक्तों ने बाबा के दरबार में पहुंचकर जोत जलाया और छप्पन भोग व सवामनी का भोग लगाया।

इस दौरान दिन भर बाहर से आए कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रभु श्री श्याम के भजनों की अमृतवर्षा भी की जा रही थी। जिसमें श्याम भक्त पूरे उत्साह के साथ डुबकी लगाते हुए देर रात तक झुमते रहे। वहीं दूसरी तरफ भंडारा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा का महाप्रसाद ग्रहण किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons