गिरिडीह के डुमरी पुलिस ने नेशनल हाईवे से किया अवैध कोयलों से लोड चार ट्रक जब्त
जब्त चारों ट्रकों में पांच लाख से अधिक के कोयला है लोड, रानीगंज से बनारस मंडी भेजा रहा था
चारों ट्रक के चालक और खलासी भी गिरफ्तार, झारखंड, बिहार, नागालैंड और पश्चिम बंगाल के है चारों ट्रक
गिरिडीहः
गिरिडीह के डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला से लोड चार ट्रकों को जब्त करने में सफलता पाया। पुलिस ने चारों ट्रक के चालक व खलासी को भी गिरफ्तार किया है। चारों ट्रकों में करीब पांच लाख से अधिक के अवैध कोयला लोड था। जब्त ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर झारखंड के साथ बिहार, नागालैंड और पश्चिम बंगाल के है। जबकि चारों ट्रक में जब्त कोयला पश्चिम बंगाल के रानीगंज से लोड हो कर यूपी के बनारसर मंडी जा रहा था। फिलहाल जब्त ट्रकों को लेकर यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक के मालिक कौन है और रानीगंज में किसके इशारे में कोयला लोड कर बनारस मंडी भेजा जा रहा था। जब्त ट्रकों के नंबर में जेएच-15एल-5674, बीआर-06जी-4281, एनएल-01एबी-1195 और डब्लू-37डी-8754 शामिल है। इलाके के एसडीपीओ नीरज सिंह को मिले गुप्त सूचना पर डुमरी पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। अवैध कोयले से लोड चार ट्रकों को एसडीपीओ नीरज सिंह के नेत्तृव में डुमरी थाना पुलिस ने डुमरी के नेशनल हाईवे से उस वक्त जब्त किया। जब चारों ट्रक नेशनल हाईवे के रास्ते बनारस की और जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेत्तृव में नेशनल हाईवे के समीप छापेमारी कर चालक और खलासी समेत चारों ट्रकों को जब्त किया गया। फिलहाल चारों ट्रक के चालकों और खलासी से पूछताछ किया जा रहा है। मामले की जांच के लिए डुमरी पुलिस जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक से भी सहयोग ले रही है। वैसे पुलिस सूत्र बता रहे है कि चारों ट्रक भले ही पश्चिम बंगाल के रानीगंज से बनारस मंडी जा रहा था। लेकिन डुमरी के कोयला तस्कर के संरक्षण में चारों ट्रक को बनारस मंडी पहुंचाया जा रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार डुमरी के बेहद रसूखदार और कोयला के अवैध कारोबार में शामिल रहे राजनीतिक दल के समर्थक के हाथ होने की बात सामने आई है। लिहाजा, डुमरी पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।