LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक पहुंचे बिजली ऑफिस

  • बिजली में सुधार लाने की दी चेतावनी

गिरिडीह। तिसरी गांवा क्षेत्र को 12 मेगावार्ड मिलने वाली बिजली को विद्युत आपूर्ति द्वारा 3 मेगावार्ड आपूर्ति करने के विरोध में धनवार विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव अपने भाकपा माले कार्यकर्ताओं के साथ विद्युत कार्यालय पहुंच कर विभाग को आवेदन देकर पूर्व की भाती बिजली आपूर्ति करने की मांग किया है। श्री यादव ने कहा कि छः बजे सुबह से दस बजे दिन तक ओर चार बजे शाम से दस बजे रात्रि तक बिजली गुल रहती है। जिसके कारण किसान, व्यवसाय, गृहणी माता, विद्यार्थी बच्चे को काफी परेशानी हो रही है। बिजली आपूर्ति पूर्व की भाती सामान्य नही हुआ तो 30 नवंबर को विद्युत कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। मौके पर मंटू शर्मा, मुन्ना राणा, मुन्ना गुप्ता, छोटी यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons