Latestझारखण्डराँची

अवैध पत्थर खनन व बालू परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई

तीन ट्रैक्टर व एक हाईवा जब्त, एक गिरफतार

बोकारो। जिले के चंदनकियारी, भोजुडीह, अमलाबाद समेत अन्य स्थानों पर चल रहे अवैध पत्थर खनन व बालू परिवहन के खिलाफ शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन व परिवहन की सूचना के बाद बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह ने अपने अधिनस्थ पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है। उपायुक्त के निर्देश के बाद जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास ने शुक्रवार को चंदनकेयारी, भोजुडीह एवं अमलाबाद क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन परिवहन को लेकर संयुक्त जांच अभियान चलाया। जांच अभियान में संबंधित क्षेत्रों के पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे। जांच अभियान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक चली। इस दौरान अमलाबाद क्षेत्र के दामोदर नदी स्थित पदोवा बालू घाट में अवैध बालू खनन और परिवहन कार्य में लिप्त दो ट्रैक्टरों’ को जिला खनन पदाधिकारी ने जब्त किया। वहीं, मौके से टीम को देख ट्रैक्टर लेकर भाग रहे ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया। सभी के विरूद्ध जिला खनन पदाधिकारी ने अमलाबादी आउट पोस्ट में मामला दर्ज करवाया।

स्टोन चिप्स लदे हाईवा को किया गया जब्त

दूसरी ओर जांच टीम ने चंदनकेयारी थाना क्षेत्र से एक स्टोन चिप्स लदे हाइवा को भी जब्त किया है। हाइवा चालक द्वारा चिप्स लदे होने को लेकर जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं किया जा सका। जिसके बाद डीएमओ ने हाइवा को जब्त कर चंदनकेयारी थाने को सुपूर्द कर दिया और मामले की जानकारी परिवहन विभाग को देने को कहा। जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास ने कहा कि इस तरह की शिकायत प्राप्त हो रही थी कि चंदनकेयारी, भोजुडीह एवं अमलाबाद क्षेत्र में बालू व पत्थर का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। उसी को लेकर जांच अभियान चलाया गया था। जिसमें एक की गिरफ्तारी हुई है। जबकि दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वहीं, एक स्टोन चिप्स लदे हाइवा को भी जब्त किया गया है। सभी के विरूद्ध संबंधित थानों में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विभाग आगे भी इस तरह का संयुक्त अभियान पुलिस के साथ चलाएगा। जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons