LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पूर्व विधायक ने की सरिया में हुए राशन घोटाले की जांच की मांग

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं डिलरों की मिलीभगत से किया जा रहा है राशन घोटाला: राजकुमार यादव


गिरिडीह। धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में धनवार प्रखंड अंतर्गत पण्डरिया पंचायत के डिलरों एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा अप्रैल माह का लगभग 1200 क्विंटल अनाज गबन किया जाना यह गरीब-गुरबों एवं असहाय लोगों के साथ अन्याय है। जिसे भाकपा माले कभी बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि एक तो पहले से ही भुखमरी और दूसरा सरकार से जो मिला उसमंे भी धांधली किया जा रहा है। कहा कि इन डिलरों के द्वारा पूरे धनवार के अंदर जो लूट मची है यदि इसकी जांच नहीं की गइ्र तो मुख्यमंत्री से मिलकर रांची के निगरानी टीम के द्वारा जांच करवाएंगे। लेकिन किसी भी किमत पर इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में अनाज की लूट और भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं करेंगे। इस महामारी में पूरे प्रखंड के अंदर अनाज माफियाआंे के द्वारा गरीबांे का अनाज लुटा जा रहा है।


उन्होंने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि एक स्पेशल टीम बनाकर पूरे प्रखंड के अंदर जो अनाज की कालाबाजारी हो रही है उसकी जांच कराने की गारंटी करे। नहीं तो भाकपा माले 15 जून से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं घेराव करने को बाध्य होगी।

मौके पर प्रखंड सचिव किशोरी अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य विनय संथालिया, भलूतांड पंचायत मुखिया शंकर पासवान, कैलाश सिंह, बालमुकुंद यादव, मुकेश यादव, श्रीकांत राम, संजय राम समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons