पूर्व उर्जा मंत्री और डुमरी के पूर्व विधायक लालचंद महतो का पार्थिव शरीर पहुंचने पर उमड़ी भीड़
गिरिडीहः
सूबे के भूतपूर्व उर्जा मंत्री लालचंद महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके राजनीतिक कर्मभूमि डुमरी पहुंचा। तो हजारों की भीड़ भी उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन और श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए उमड़ी। दिवंगत उर्जा मंत्री लालचंद महतो का निधन शुक्रवार को रांची में इलाज के क्रम में हो गया था। वहीं दोपहर बाद उनका शव गिरिडीह के डुमरी स्थित अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। जहां उनके समर्थकों और उमड़े जनसैलाब ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित किया। पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल प्रदीप साव आजसू नेता समेत कई बड़े नेताओं का जुटान हुआ था।
बताते चले कि उर्जा मंत्री का फोर्टफोलियो संभालने के बाद दिवगंत मंत्री लालचंद महतो ने पूर्व सीएम बाबूलाल मंराडी के कार्यकाल में ग्रामीण विद्युतीकरण पर खास फोकस किया था। जबकि डुमरी विस का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके थे। श्रद्धाजंलि देने पहुंचे पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि दलित और पिछड़ो की राजनीति दिवगंत मंत्री ने खुले तौर पर किया था। यही नही कुछ दिनों पहले ही भूतपूर्व मंत्री ने डुमरी में प्रमुख और उपप्रमुखों के साथ बैठक कर लोस चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा भी किया था।