गिरिडीह एमवीआई के साथ बगोदर में अज्ञात लोगों ने किया मारपीट, मोाबइल भी छीना, पुलिस से कार्रवाई की मांग
गिरिडीहः
गिरिडीह के एमवीआई मोटर यान निरीक्षक रंजीत मंराडी ने जिले के बगोदर थाना में मारपीट व मोबाइल छीनतई का आरोप लगाकर आवेदन दिया है। इसकी पुष्टि खुद एमवीआई मंराडी ने भी किया है। मारपीट और मोबाइल छीनतई की घटना गुरुवार की शाम का बताया जा रहा है। जबकि दुसरे दिन शुक्रवार को एमवीआई ने थाना को आवेदन दिया है। थाना को दिए आवेदन में एमवीआई रंजीत मंराडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार को वो अपने चालक रामानंद शर्मा के साथ बगोदर के अटका पेट्रोल पंप गए हुए थे। जहां कुछ दूघर्टनाग्रस्त वाहनों का जांच किया जाना था। इसी दौरान करीब 20 की संख्या में आएं अज्ञात लोग उनसे दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। और उनका कॉलर पकड़ते हुए पहले मोबाइल छीन लिया। फिर उनके साथ मारपीट भी किया। जब उन्हें बचाने उनके चालक रामानंद शर्मा आएं, कुछ आरोपियों ने उनके चालक के साथ भी मारपीट किया। एमवीआई ने थाना को दिए आवेदन में कहा कि घटना के वक्त पेट्रोल पंप में पंप के मालिक भी थे, लेकिन अधिकांश लोग शराब के नशे में होने के कारण कोई अज्ञात लोगों से कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। एमवीआई ने आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया है कि पेट्रोल पंप मंे सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। जिसे उन सारे अज्ञात लोगों का पहचान किया जा सकता है। जिन लोगों ने उनके साथ मारपीट किया है व उनका मोबाइल छीना है। वैसे पेट्रोल पंप के मालिक भी उन अज्ञात लोगों को पहचानते है। इधर एमवीआई ने घटना की जानकारी डीसी और डीटीओ को भी दिया है। जबकि थाना को दिए आवेदन में एमवीआई ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।