LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोदईबांक के पहाड़ी में संचालित अवैध आरा मिल में वन विभाग का छापा

  • दो ट्रैक्टर लकड़ी और उखड़ा गया मशीन को जब्त

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड अंतर्गत बेलवाना पंचायत के कोदईबांक के पहाड़ी में स्थित प्रेम मरांडी द्वारा अवैध रूप से संचालित आरा मिल को गिरिडीह डीएफओ प्रवेश अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को गांवा प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल राम की उपस्थिति में तिसरी प्रखंड के वन उपवन पदाधिकारियों द्वारा जेसीबी मशीन से उखाड़ा गया। जिसमे दो ट्रैक्टर लकड़ी और उखड़ा गया मशीन को जब्त कर तिसरी चौक होते हुए गांवा रेंज कार्यालय पहुंचाया गया। मौके पर प्रभारी वनपाल अमित राज, वन उपवन पदाधिकारी प्रियेश विश्वकर्मा, पवन कुमार समेत कई लोग शामिल थे।

वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल राम ने बताया गुप्त सूचना मिला था की बेलवाना पंचायत के कोदईबांक में एक आरा मिल संचालित किया जा रहा है। जिसमे रातो रात मोटी मोटी लकड़ी चीर कर शहरो में खपाया जा रहा है। सूचक के कथनानुसार कोदाईबांक पहुंचने पर सूचक का कथन सत्य पाया गया। कोदाईबांक के प्रेम मरांडी द्वारा अवैध रूप से आरा मिल संचालित हो रहा था। जिसे जेसीबी मशीन के सहयोग से कबाड़ कर मशीन और दो ट्रैक्टर लकड़ी जब्त कर लिया गया है। संचालक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons