LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बैंक ऑफ इंडिया ने किया सामाजिक सुरक्षा योजना जागरूकता शिविर का आयोजन

  • सोशल सेक्युरिटी स्किम से खाताधारियों होने चाले लाभ के बाबत दी जानकारी
  • खाताधारकों को स्किम से जुड़ने का किया आग्रह

गिरिडीह। बैंक ऑफ इंडिया सीएसपी मिर्जागंज परिसर में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा योजना जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बीओआई शाखा जमुआ के बीसी योगेश कुमार पांडेय ने राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 18 से 40 आयुवर्ग के खाताधारी नागरिकों के लिए अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए बैंक खाता, आधार कार्ड, नॉमिनी का आधार कार्ड आवश्यक है। लाभुक के पसंद के मुताबिक मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धमासिक, वार्षिक प्रीमियम की राशि 1 से 5 हजार चयन के अनुसार खाता से स्वतः कट जाता है। 60 वर्ष के पश्चात प्रत्येक माह पेंशन मिलता है।
बताया कि 18 से 50 आयुवर्ग के खाताधारक के लिए प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति बीमा योजना है। 50 से 70 आयुवर्ग के खाताधारी के लिए प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा है। सुरक्षा में 12 व जीवनज्योति में 330 बीमा राशि वार्षिक स्वतः खाता से कट जाता है। सुरक्षा बीमा में मृत्यु होने पर नॉमिनी को 2 लाख मिलता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आवश्यक है। जीवन ज्योति बीमा में नॉमिनी को 2 लाख मिलता है। अंगभंग हो जाने पर बीमाधारक को एक लाख मिलता है। रुपे कार्ड से एटीएम से राशि निकासी करने से 2 लाख का स्वतः बीमा हो जाता है। बीमाधारक का मृत्यु पर नॉमिनी को 2 लाख मिलता है। योजना में जुड़ने के लिए खाताधारी नागरिक अपना बैंक खाता, आधार कार्ड, नॉमिनी का आधार कार्ड व संपर्क नम्बर लेकर बैंक या बैंक सीएसपी जाये। बीसी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्चात फॉर्म भरके योजना में सरलतापूर्वक शामिल कर रहे हैं। नॉमिनी बदलने बीओआई जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा, रेम्बा, बदडीहा 1, हीरोडीह शाखा से संबंधित बीसी इस दिशा में साकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं।
शिविर में मिर्जागंज बीसी सुमन कुमार साव, रीतलाल प्रसाद महतो, अनुपम सिन्हा, जमुआ बीसी योगेश कुमार पांडेय, मनोज कुमार महतो, संजय कुमार, बहादुर पंडित, कासिम अंसारी, सुनील साव, ब्रह्मदेव पंडित, बिंदु आदि बीसी व खाताधारक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons