हैल्प फाउंडेशन ने पौधा वितरण सह पौधा रक्षार्थ प्रतिज्ञा का आयोजन
- महेशीयादिघी पंचायत के ग्रामीणों के बीच बांटे 400 फलदार पौधे
- क्षेत्र में व्याप्त कुपोषण को देखते हुए तिरंगा भोजन कांसेप्ट को अपनाने की दी सलाह
गिरिडीह। देवरी प्रखंड के महेशीयादिघी पंचायत के ग्रामीणों के बीच सोमवार को हैल्प फाउंडेशन की ओर से फलदार पौधा वितरण सह पौधा रक्षार्थ प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया। संस्थान के सहयोगी सदस्य राजेश कृष्ण दास के प्रयास आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव ऋतेश चन्द्र, विधि सलाहकार अधिवक्ता गीतेश चन्द्र ने ग्रामीणों के बीच करीब चार सौ पौधे बांटने के साथ ही पोधों की सुरक्षार्थ सामूहिक प्रतिज्ञा का भी सामूहिक रूप से दोहरान कराया।
मौके पर संस्था के सचिव रितेश चन्द्र ने बताया कि अपने सुरक्षित पर्यावरण एवं पोषण संवर्धन योजना कार्यक्रम के तहत आज महेशीयादिघी, सोनदिघी, करमाटांड़, सबेटाँड़, झंगरीडीह, गोंदलीटाँड़ एवं बघेदिह ग्राम के चिन्हित परिवारों के बीच 400 फलदार वृक्षो का वितरण किया गया। बताया कि इस कार्यक्रम से एक सप्ताह पूर्व संस्था ने लाभुकों से उनकी रुचि अनुसार पौधों की सूची तैयार की थी। जिनमे कलमी आम, अमरूद, कटहल, अनार, लीची एवं नीबूं के पौधे लाभुकों की रुचि अनुसार मंगवाई गई थी।
कहा कि इस पवित्र अभियान कि वर्तमान समय में प्रासंगिकता ज्यादा है। खास कर महेशियादिघी क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चांे में बढ़ रहे कुपोषण की दर का कारण इस क्षेत्र के लोगों के भोजनों में पोस्टिक तत्वों का अभाव है जो बगैर दाल, साग व चटनी के पूर्ण नही हो सकती। ग्राम में भोजन के वर्तमान स्वरूप माड़ भात व आलू के चोखे से सुधारना सम्भव नही। आवश्यकता है भोजन में विविध फसलों का समावेश करने की। उन्होंने उपस्थित लोगो से तिरंगा भोजन कांसेप्ट और उसकी व्यवस्था को अपनाने की अपील की एवं प्रत्येक लाभुकों को इन पेड़ों के अलावे सहजन के पौधे लगाने का और उसके फल एवं पत्तियों के नियमित प्रयोग करने की अपील भी की।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य रिटायर्ड इंश्योरेंश प्रबंधक राजेश कृष्ण दास ने बताया कि क्षेत्र में कुपोषण के कारण पारम्परिक फलदार वृक्षों की न्यूनता है। ग्राम में फलदार वृक्षों के वितरण के पीछे पंचायत में घटते पोषण का ग्राफ है। ऐसे में उन्होंने अपने केनरा बैंक, बैंगलोर में कार्यरत पुत्र मयूर कृष्ण से बात की और इसे रोकने के लिए पहल करने की बात की।
बतौर अतिथि उपस्थित कनक दास ने लोगो की उत्साहवर्धक उपस्थिति खास कर महिलाओं की उपस्तिथि को देख कर आयोजकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में आप सबों खासकर महिलाओं की उपस्थिति अभियान की अग्रिम सफलता की सूचक है।