LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों पर लगा नामांकन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

  • माले नेताओं के शिकायत पर बीईईओ ने विद्यालय जाकर की जांच

गिरिडीह। एक ओर सरकार बेहतर शिक्षा के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूल में बच्चों के नामांकन के नाम पर मोटी रकम वसूली की जा रही है। ऐसा ही एक मामला तिसरी प्रखंड के मोदी बीघा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रकाश में आया है, जहां कुछ बच्चों से नामांकन के नाम पर अभिभावक से अवैध वसूली की जा रही है। अभिभावकों द्वारा आरोप लगाया गया है कि विद्यालय में नामांकन के नाम पर दो से तीन हजार शिक्षकों द्वारा लिया जा रहा है। जिसकी शिकायत भाकपा माले तिसरी कमिटी द्वारा बीईओ जमालउद्दीन को शिकायत किया गया।

मामले को लेकर बीईओ द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर विद्यालय पहुंच कर जांच की। इस दौरान अभिभावक का शिक्षक द्वारा पैसे लिए जाने का आरोप सही पाया गया। हालांकि इस मामले की निपापोती नामांकन का लिया गया पैसा अभिभावक को वापस करने के शर्त पर समझौता कर लिया गया।

जांच के दौरान विद्यालय के सचिव प्रकाश रविदास, पारा शिक्षक प्रकाश रविदास, माले कार्यकर्ता बालेश्वर यादव, उपेंद्र शर्मा, राजू साव सहित कई शिक्षक व माले कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons