बंगाली एसोसिएशन की बैठक में एकजूटता पर दिया गया बल
- सभी वर्ग के लोगों को करें एकजूट: भास्कर दत्ता
- मुख्य संरक्षक ने युवाओं को संगइन से जुड़ने का किया अहवान
गिरिडीह। बंगाली एसोसिएशन गिरिडीह शाखा की एक बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के अलावे मुख्य संरक्षक भास्कर दत्ता व देवघर तथा पाकुड़ के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक श्री दत्ता ने कहा कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य बंगाली भाषी के सभी वर्गो का उत्थान करना है। बताया कि वर्तमान समय में राज्य में 43 शाखा कार्यरत है। उन्होनंे पदाधिकारियों को सभी वर्ग के लोगों को एकजूट करते हुए एसोसिएशन से जोड़ने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने युवाओं को इस एसोसिएशन से जुड़ने का अहवान करते हुए कहा कि युवाओं के जुड़ने संगठन ओर भी मजबूत होने के साथ ही बेहतर ढंग से काम करेंगा।
बैठक में मानिक चन्द्र देव, गोपाल बोस, संतोष कुमार नाग के अलावे गिरिडीह के अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, सचिव श्रीशेन्दु सेन गुप्ता, उपाध्यक्ष गीतांजली चटर्जी, डॉ आलोक रंजन रॉय, दिलीप चटर्जी, संदीप चटर्जी, देवव्रत चटर्जी, विश्वजीत घोष, देवकेश घोष, दीपक मुखर्जी, शुभ्रा दत्ता, देव मुखर्जी, रिंकू चौधरी, अमित कुमार डे, दुलाल चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।