LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बिजली बिल रिचार्ज करने का मैसेज भेज कर खाताधारकों के पैसे उड़ाने वाले पांच अपराधियों को गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीहः
कोटेक महिन्द्रा समेत कई कंपनियों के ब्लक मैसेज भेजकर बैंक खाताधारकों को चूना लगाने वाले पांच अपराधियों को गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि 12 अन्य अपराधियों को चिन्हित कर केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार पांचो अपराधी धनबाद जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताएं जा रहे है। लेकिन सभी अपराधी गिरिडीह के शहरी क्षेत्र के साथ ताराटांड थाना क्षेत्र के बराकर नदी के समीप अपराध की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने नौ मोबाइल सेट के साथ 17 सीम कार्ड, 15 एटीएम, तीन पासबुक और पांच आधार व पेन कार्ड भी जब्त किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधियों में धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के कारीटांड गांव निवासी महावीर मंडल, अशोक मंडल, सुभाष मंडल, सूजीत मंडल, दिलीप मंडल शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद जिन 12 फरार अपराधियों के नाम सामने आएं। उसमें मनियाडीह थाना के संथालडीह गांव निवासी मेघलाल मंडल, कारीटांड गांव निवासी सूरज मंडल, चरक गांव निवासी चिंतामनी मंडल, बरवाटांड गांव निवासी प्रकाश मंडल, कटचीरा गांव निवासी चेतलाल मंडल, हरिटांड गांव निवासी चंदन मंडल, राजेन्द्र मंडल, कारीटांड गांव निवासी रामदेव बाॅस्की, कारीटांड गांव निवासी चूडो मंडल, संथालडीह गांव निवासी संदप मंडल और संग्रामडीह गांव निवासी धर्मेन्द्र मंडल शामिल है।
इधर गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी और पुलिस इंन्सपेक्टर सुरेन्द्र मंडल ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी बेहद शातिर है। क्योंकि कोटेक महिन्द्रा समेत अन्य कंपनियों के ब्लक मैसेज खाताधारकों के मोबाइल में भेजकर बिजली बिल रिचार्ज करने समेत कंपनियों के स्कीम से जुड़कर लाखों रुपये कमाने का प्रलोभन देकर खाताधारकों के खातों से पैसे टपा लिया करते थे। फिलहाल इन अपराधियों ने कई और बातों को कबूला है तो इन अपराधियों से जब्त मोबाइलों को खंगाला जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons