18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का कोविड वैक्सिनेशन का पहला डोज शत प्रतिशत हुआ पूरा
- गांवां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड में अठारह वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का कोविड वैक्सिनेशन का पहला डोज शत प्रतिशत पूरा हो गया है। इसकी घोषणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रमोहन प्रसाद, बीपीएम प्रमोद कुमार बरनवाल और बीडीएम गंगा कुमार राणा के द्वारा प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति समेत सभी वरीय पदाधिकारियों को एक ज्ञापन सौंप कर किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, सजसेवियों, सभी विभाग के कर्मचारियों व संस्था के सहयोग से पूरे प्रखंड में अठारह वर्ष के अधिक उम्र वालों लोगों का सत प्रतिशत वैक्सीनेशन का पहला डोज पूरा कर लिया गया है।
Please follow and like us: